29 अप्रैल मंगलवार को वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन ने थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों एवं रक्त की कमी से पीड़ित व्यक्तियों के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक, में अप्रैल माह का चौथा रक्तदान शिविर का आयोजन किया शिविर का उद्घाटन एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल जैन ब्लड मेन ने किया शिविर का शुभारंभ डॉ नीतेश कुमार ने 69 वी बार रक्तदान कर के किया तत्पश्चात नियमित रक्तदाता मनीष कुमार सिन्हा ,मनोज यादव, नीरज कुमार पांडे ,जितेंद्र कुमार, प्रवीण कुमार, विनीत श्रीवास्तव , लालु यादव, रंजीत रजक, सुश्री सिमरन मिश्रा, रोहित मेहता, रंजन गंजू (झारखंड पुलिस )आदि अनेक रक्तदाताओं ने रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया। रक्तदान के पश्चात वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल जैन ने समस्त रक्त दाताओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनके इस नेक कार्य के लिए बहुत-बहुत साधुवाद किया साथ ही रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया शिविर को सफल बनाने में वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल जैन , महासचिव विनीत छाबड़ा कोषाध्यक्ष विनीत अग्रवाल,मेडिकल कॉलेज के टेक्नीशियन मुरली प्रजापति,शमशाद,मुकीम अख्तर,मधु कुमारी आदि का विशेष सहयोग रहा। अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर 1 मई को सदर अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन प्रातः 10:00 बजे से किया जाएगा इस शिविर में अधिक से अधिक रक्तदाता,रक्तदान कर मानवता का परिचय दें 🙏