ग्राम दोनाई कला: स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक ओंकार मिश्रा के प्रयासों से ग्राम दोनाई कला की निवासी सीता देवी को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत 2 लाख रुपये की बीमा राशि प्राप्त हुई।
सीता देवी अपने मृतक पति बनवारी प्रसाद मेहता के बैंक खाते में जमा शेष राशि (2-3 हजार रुपये) अपने नामीनी खाते में ट्रांसफर कराने बैंक शाखा पहुंची थीं। इस दौरान शाखा प्रबंधक ओंकार मिश्रा ने उन्हें जानकारी दी कि उनके पति ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ लिया था, जिसके तहत उन्हें 2 लाख रुपये की बीमा राशि मिल सकती है।
शाखा प्रबंधक द्वारा आवश्यक दस्तावेज एकत्र कर बीमा क्लेम की प्रक्रिया पूरी कराई गई, जिसके बाद बीमा राशि सीता देवी के खाते में सफलतापूर्वक जमा कर दी गई। इस घटना से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की उपयोगिता और बैंक कर्मियों की जागरूकता की भूमिका स्पष्ट होती है, जिससे जरूरतमंद परिवारों को आर्थिक संबल मिल रहा है।
Good... 💐
ReplyDelete