हजारीबाग जेएसएससी सीजीएल परीक्षा की निष्पक्ष जांच एवं जांच की मांग कर रहे आंदोलनरत छात्रों पर दर्ज एफआईआर वापस लेने की मांग करते हुए एबीवीपी हजारीबाग जिला के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन बाबूगाँव में किया। राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य नवलेश सिंह ने बताया अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद झारखंड द्वारा पूरे प्रदेश भर में JSSC CGL पेपर लीक मामले को लेकर प्रत्येक जिले में प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं JSSC अध्यक्ष का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया था।
कहा कि बीते 21 सितंबर और 22 सितंबर को झारखंड में सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 का आयोजन किया गया था।
इस परीक्षा के आयोजन में सरकार ने विभिन्न हथकंडे अपनाए इंटरनेट जैसे मूल सुविधाओं को भी परीक्षा अवधि के दौरान बंद किया गया बावजूद विद्यार्थियों का मानना है की इस परीक्षा में भरी गड़बड़ी की गई है कई परीक्षा केंद्रों से पेपर 1 के जगह पेपर 2 बांटने का भी विषय सामने आया तो कहीं प्रश्न पत्र का सील पहले से टूटा है ऐसा विषय सामने आया है।
विभाग संगठन मंत्री विक्रम राठौर ने कहा अभाविप झारखंड यह मांग करती है की उक्त परीक्षा की निष्पक्ष जांच किया जाए और विद्यार्थियों के हित में फैसला अविलंब लिया जाए।
जिला संयोजक बाबूलाल मेहता इस पूरे प्रकरण पर अपनी राय रखते हुए कहा कि इसके पूर्व में हुए CGL की परीक्षा जिसमे पेपर लीक का मामला प्रकाश में आया था जिसके बाद सरकार द्वारा उक्त परीक्षा को रद्द कर दिया गया। पूर्व में आयोजित परीक्षा में अनियमित की खबरें सामने आने पर जांच कमेटी बनाकर छात्रों को दिग्भ्रमित करने का प्रयास किया गया और फिर से राज्य सरकार एक बार ऐसा ही करने का प्रयास कर रही है ।
नगर मंत्री रुद्र राज ने बताया कि झारखंड के वर्तमान समय में पेपर लीक आम समस्या बना हुआ है सरकार को चाहिए इस गंभीर विषय पर कठोर कदम उठाने की आवश्यकता है। प्रतिवर्ष 5 लाख रोजगार देने के वादे के साथ सत्ता में आई सरकार युवाओं को छलने का कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री ने युवाओं को रोजगार तो नहीं दिया लेकिन झूठा मुकदमा दर्ज करा कर उनका भविष्य जरूर बर्बाद कर रहे हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य नवलेश सिंह,विभाग संगठन मंत्री, सोनू राय, जिला संयोजक बाबूलाल मेहता, नगर मंत्री रुद्र राज,प्रदेश कार्यकारणी राज प्रिंस, प्रदेश कार्यकारणी सुधांशु सिंह नगर सह मंत्री करण मेहता, प्रभात कुमार, मनीष कुमार, लालजीत यादव, राधे कुमार, राज कुमार , रामजस महथा, पवन कुमार,टिंकू शिबू कुमार, अनुभव कुमार, सूर्यकांत राज, तुषार एवं अन्य कई कार्यकर्ता उपस्थित थें।