Type Here to Get Search Results !
ब्रेकिंग न्यूज़

Breaking Posts

अल्फलाह कमेटी द्वारा लगाया गया पगमील में रक्तदान शिविर

सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्था अल्फलाह कमेटी द्वारा दिनांक 7 अक्टूबर को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एवं वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के सहयोग से थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए प्रथम बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया शिविर का उद्घाटन अल्फलाह कमेटी के अध्यक्ष नमुद आलम खान सचिव मोहम्मद अहमद जमाल कोषाध्यक्ष महमूद आलम , कार्यकारिणी सदस्यों एवं एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल जैन द्वारा संयुक्त रूप से किया गया शिविर का शुभारंभ एस आलम मासूम परेज और अरमान अहमद ने रक्तदान कर के किया तत्पश्चात एजाजुल हक कामरान खान मोहम्मद जिया अली खान एम डी शमीम आलम काशिफ इकबाल एस एम केसर एस हेकली एमडी रिजवान अहमद एस उस्मान मोहम्मद जावेद एमडी रशीद इसरारुल हसन मोहम्मद इकरामुल हक असफर इब्राहिम ,ताहा अरदोस साजिद अली एम अंसारी आदि 20 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया। कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद नमूद आलम खान ने बतलाया की कमेटी पहली बार रक्तदान शिविर का आयोजन कर रही है जिसमें नौजवानों में काफी उत्साह है सामाजिक क्षेत्र में कमेटी द्वारा अल्फलाह क्लीनिक पिछले डेढ़ साल से चलाया जा रहा है जिसमें 50 से अधिक मरीज का रोज मुफ्त में इलाज किया जा रहा है कमेटी द्वारा कुरान अकादमी का भी संचालन होता है जिसमें कुरान शरीफ की तालीम दी जाती है गरीबों को कंबल कपड़ा और खाने का सामान भी बांटा जाता है कमिटी के सचिव मोहम्मद अहमद जमाल ने बताया कि भविष्य में भी हम लोग के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता रहेगा कोषाध्यक्ष महमूद आलम ने बताया की अन्य भी सामाजिक क्षेत्र में कमेटी कार्य करने जा रही है रक्तदान के पश्चात वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल जैन ने समस्त रक्त दाताओं के उज्जवल भविष्य की‌ कामना करते हुए उनके इस नेक कार्य के लिए बहुत-बहुत साधुवाद किया साथ ही आयोजकों एवं रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया शिविर को सफल बनाने कमेटी के अध्यक्ष नमुद आलम सचिन मोहम्मद अहमद जमाल कोषाध्यक्ष महबूब आलम कार्यकारिणी के सभी सदस्य मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर प्रणीत सहाय टेक्नीशियन मुकीम अख्तर सुशील कुमार सिंह गोपाल कुमार अजीत कुमार वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल जैन का विशेष सहयोग रहा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.