Type Here to Get Search Results !
ब्रेकिंग न्यूज़

Breaking Posts

पूर्व विधायक ने सरैया में लाईफ लाइन डायग्नोस्टिक केंद्र का किया उद्घाटन



पदमा
सरैया में अत्याधुनिक जांच से लेस लाइफ लाइन डायग्नोस्टिक केंद्र का भव्य उद्घाटन हुआ। उद्घाटन मुख्य अतिथि बरही के पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव ने विधिवत रूप से फीता काटकर किया। उपरांत उपकरणो का जायज़ा भी लिया गया। यहाँ अनुभवी एवं विशेष दक्षता प्राप्त टेक्नीशियन अपनी सेवाएं देंगे। संचालक गौतम राणा ने बताया कि हमारे सेंटर में सभी प्रकार के पैथोलॉजी संबंधित जांच व गुणवत्तापूर्ण तरीके से आधुनिक उपकरणों एवं अनुभवी टेक्नीशियन द्वारा किया जाएगा। बताया कि न्यूनतम दर पर यहां सभी प्रकार के पैथोलॉजिकल जांच किया जाएगा। पूर्व विधायक ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में जांच केंद्र खुलने लोगों को सुविधाएं मिलेगी। मौके पर भाजपा नेता नारायण यादव, अवध यादव, उप प्रमुख संतेन्द्र राणा, स्थानीय मुखिया शांति देवी, पिण्डारकोन मुखिया सुनीता देवी, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि जितेंद्र मेहता उर्फ पन्तु, रामानंद गिरी, सुरेन्द्र गुप्ता, बजरंग दल जिला संयोजक प्रशांत सिंह, पूर्व समिति सदस्य अशोक राणा, मुनेश्वर मेहता, टिंकू शर्मा, डॉ रणधीर सिंह, आशीष वर्मा, अनिल राणा, मिनेश्वर मेहता, अशोक यादव, विजय यादव, अजित गिरी, पिन्टू मेहता, गोविन्द पोद्दार, बजरंग दल प्रखण्ड अध्यक्ष राजेश मेहता, ऋषी मेहता, मनोज गुप्ता, शिशुपाल राणा, लंकेश राणा सहित अन्य।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.