चुनाव लड़ रहे अभ्यर्थियों के लिए निर्वाचन आयोग ने जारी किया है सुविधा ऐप
=====================
ऑनलाइन "सुविधा ऐप" के माध्यम से भी अभ्यर्थी कर सकते है नामांकन
=====================
विधानसभा निर्वाचन 2024 में चुनाव लड़ रहे अभ्यर्थियों के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने अभ्यर्थियों के नामांकन और अनुमति प्राप्त करने की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए सुविधा* नामक वेब एप्लिकेशन को लांच किया है।
प्रत्याशियों व राजीतिक दलों को अनुमति के लिए नहीं लगाने होंगे चक्कर
सुविधा एप से ले सकेंगे अनुमति, नामांकन की तिथि से मतदान के 48 घंटे पूर्व तक एक्टिव रहेगा सिंगल विंडो
अब समस्त प्रक्रिया ऑनलाइन पोर्टल /एप के माध्यम से प्राप्त की जाएगी तथा सम्बन्धित अधिकारियों की ओर से उक्त एप के माध्यम से अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत किया जाएगा। सुविधा एप भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट (https://www.eci.gov.in/suvidha-candidate) से डाउनलोड किया जा सकता है । नामांकन की तिथि से मतदान समाप्ति के 48 घण्टे पूर्व तक अनुमति प्रदान की जाएगी।
विधानसभा चुनाव 2024 के दौरान मीटिंग, रैली, माइक, हेलिकॉप्टर, हेलिपैड आदि की अनुमति लेने के लिए अब प्रत्याशियों व राजनीतिक दलों को निर्वाचन कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने होंगे। अनुमति के लिए *सुविधा एप्प* के माध्यम से राजनीतिक दल ऑनलाइन परमिशन ले सकेंगे। यह कार्य 48 घंटे के पहले सिर्फ और सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से ही किए जा सकेंगे। सभी संबंधित निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में सुविधा सेल संचालित किए जा रहे है।
*अनुमति से संबंधित किसी भी प्रकार की तकनीकि समस्याओं के समाधान की जानकारी के लिए डीपीओ यूआईडी प्रवीण कुमार से 9798036669 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।*
===================
*#13Nov2024PollDay(बरही, बरकट्ठा एवं हजारीबाग विधानसभा क्षेत्र)*
*#20Nov2024PollDay(मांडू विधानसभा क्षेत्र)*