पदमा, 2 अक्टूबर को बद्रीनाथ सेवा फाउंडेशन द्वारा गांधी जयंती के शुभ अवसर पर गावों में हरियाली और पर्यावरण को बढ़ावा देने हेतु एक जागरूकता अभियान चलाया गया। फाउंडेशन के द्वारा निशुल्क पौधों का वितरण किया गया। सभी ग्रामीण लोगों से आग्रह किया गया कि एक पेड़ जरूर लगये । उसको संरक्षित करें। अपने गांव,समाज को हरा-भरा बनाने तथा पर्यावरण को शुद्ध बनाने में अपना योगदान दें । इस कार्य को पदमा प्रखंड के कई गांव में किया गया। पदमा, सरैया ,सूरजपुर ,रोमी ,परतन ,तिलेडीह इत्यादि गांवों में घूम घूम कर पौधा का वितरण किया गया। इस अवसर पर बद्रीनाथ सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष दिनेश कुमार सदस्य रविशंकर प्रताप भानु आर्यन कुमार अनिल कुमार बद्री प्रसाद जायसवाल चंपा देवी रूमी परवीन, जवाहर पंसारी, सर्वण श्रीवास्तव, दशरथ मेहता, गोवर्धन ठाकुर रोमी से अजय कुमार मेहता सिकंदर कुमार मेहता सीताराम प्रसाद मेहता इत्यादि बहुत सारे ग्रामीण जनता इस जागरूकता के बारे में सुना और पौधा लेकर उसे लगाने का संकल्प लिया।
ब्रेकिंग न्यूज़