Type Here to Get Search Results !
ब्रेकिंग न्यूज़

Breaking Posts

कलश यात्रा के साथ नवरात्रा की शुरुवात, शामिल हुए पूर्व विधायक

भक्ति के रंग में सराबोर है भक्तजन माता की कृपा बनी रहे : मनोज यादव

पदमा मंगरमुंह निवासी नागेश्वर रविदास के घर से दुर्गा पूजा नवरात्रा को लेकर कलशयात्रा निकाली गई। यात्रा में महिला और कन्याओं ने पवित्र कलशपात्र सिर पर उठाया। कलशयात्रा में बतौर मुख्य अतिथि पहुँचे पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव ने कन्याओं को कलश देकर यात्रा का शुभारंभ किया। नवरात्रा की शुभकामनाएं देते हुए पूर्व विधायक ने कहा नवरात्रा को लेकर भक्तों में उत्सव का माहौल है। श्रद्धालु भक्ति के रंग में सराबोर है। इससे पूर्व नागेश्वर रविदास व उनके परिजनो ने भगवावस्त्र देकर समान्नित किया। 


............................ पदमा,.. आदि करीब .... जगहों पर शारदीय मां दुर्गा के प्रतिमा की पूजा विधि विधान से होती है। 

गुरुवार को कलश पूजन के साथ मां दुर्गा के नौ स्वरूपों में प्रथम दिन शैलपुत्री देवी की पूजा आराधना की गई। क्षेत्र में दुर्गोत्सव को लेकर धूमधाम है। मौके पर मौक़े पर वरिष्ठ भाजपा नेता नारायण यादव, उप प्रमुख सतेंद्र राणा, अवध यादव, मुखिया शांति देवी, महेंद्र मेहता ,नागमनी मेहता, उप मुखिया जीतेन्द्र यादव, बिंदु पासवान, अजित गिरी, मुकेश केशरी, वार्ड सदस्य विक्की यादव, गोबिंद पोद्दार, आदित्य केशरी, समीर केशरी, मनीष भगत, राजेश दास सहित कई समाजिक कार्यकर्त्ता गण उपस्थित थे l

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.