पदमा:- एनएच 33 रोमी बंगला के समीप बुधवार की शाम बियर और लिकर से लदी पिकप वैन पलट गई। इससे बियर और लिकर की बोतले टूट गई और सड़क पर फैल गई।
गाड़ी पलटने की खबर पाते के साथ पदमा थाना प्रभारी राणा भानु प्रताप सिंह घटना स्थल पहुंचे और विधि व्यवस्था को संभाला।
इस दौरान चालक ने बताया कि पिकप में हज़ारीबाग चानों से दो सौ पेटी बियर और 45 पेटी लिकर लेकर कोडरमा जा रहे थे।
इसी क्रम मे रोमी बंगला के समीप पीछे से कन्टेनर गाड़ी ने जोर से धक्का मर दिया इससे गाड़ी पलट गई।
इधर सूचना के बाद रामकी सड़क निर्माण कम्पनी के पदाधिकारी दिलीप कुमार एवं रितेश सिंह जेसीबी मशानी लेकर मौके पर पहुंचे और सड़क पर पलटी गाड़ी को उठाया।
वही पदमा थाना प्रभारी ने दोनों गाड़ियों को जप्त करते हुए थाना ले आये।