Type Here to Get Search Results !
ब्रेकिंग न्यूज़

Breaking Posts

भटबिगहा में रात्रि फुटबॉल टूर्नामेंट सम्पन्न, दुरगिनिया बनी विजेता

चौपारण : स्टूडेंट क्लब भटबिगहा द्वारा आयोजित रात्रि फुटबॉल टूर्नामेंट का समपन्न हुआ। बतौर मुख्यातिथि पहुँचे बरही के पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव ने फाइनल मुकाबले का शुभारम्भ किया। खिताबी भिंडत में दूरगिनिया की टीम ने बेलखरा की टीम को 1 - 0 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया। इससे पूर्व खेले गए सेमीफाइनल के रोमांचक मुकाबले में दूरगिनिया ने कोटवाडीह व बेलखरा ने ढाब को पराजित कर फाइनल में स्थल बनाया। विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी व नगद राशि देकर पूर्व विधायक ने पुरुस्कृत किया। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि खेल के प्रति युवाओं में उत्साह बढ़ा है। युवा खेल के माध्यम से कैरियर के दरजवाज खेल रहे है। सामाजिक जीवन मे सफलता के लिए हमे फुटबॉल खेल से सिख लेकर एकजुट होना होगा। स्थानीय समिति सदस्य अशोक यादव ने आयोजन को सफल बनाने के लिए अपने आयोजन समिति व ग्रामीणों के साथ दर्शकों के प्रति आभार प्रकट किया। मालूम हो कि प्रतियोगिता में 10 टीमो ने भाग लिया था। मौके पर राजू यादव, पूर्व समिति सदस्य सकलदेव यादव, सिकेन्द्र यादव, महावीर यादव, बिनय रजक, बिनोद साव, वही आयोजन को सफल बनाने में आयोजन समिति अध्यक्ष उदय यादव, उपाध्यक्ष विजय यादव, सचिव सकलदेव यादव, टीम कोच संजय यादव, कप्तान अशोक यादव, उपकप्तान अजय राणा, मंच का संचालक मनोज यादव व बिनोद यादव टीम प्रबंधक अर्जुन पासवान ने महती भूमिका निभाई।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.