अग्रसेन जयंती के अवसर पर अग्रवाल युवा मंच, वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन एवं शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज के सहयोग से अग्रसेन भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसका उद्घाटन मारवाड़ी अग्रवाल समाज के अध्यक्ष पारस अग्रवाल, मंत्री विनोद झुनझुनवाला एवं अग्रवाल युवा मंच के कोषाध्यक्ष शुभम् रामरायका एवं वॉलंटरी ब्लड डोनर एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल जैन एवं कोषाध्यक्ष विनीत मुनका द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
शिविर का शुभारंभ विनीत अग्रवाल द्वारा 52वी बार रक्तदान कर के किया गया तत्पश्चाप अमित बुबुना, विकास अग्रवा, शुभम रामरायका, आदर्श अग्रवाल, देवांश खंडेलवाल, आनंद कुमार अग्रवाल, अमन कुमार अग्रवाल, हैप्पी गर्ग, मनोज अग्रवाल, श्वेता अग्रवाल, ऋषभ अग्रवाल, राहुल महेश्वरी, कशिश अग्रवाल, राज अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, कविता अग्रवाल, ममता अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, रंजन कुमार मिश्रा, कुशल मुनका, पवन कुमार सराफ, अजय बंसल, रवि अग्रवाल, निशांत अग्रवाल, योगेश अग्रवाल देवांश खंडेलवालआदि 31 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर मानवता परिचय दिया ,साथ ही साथ इस कार्यक्रम में महिलाओं ने भी बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया। । एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल जैन ने समस्त रक्त दाताओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनके इस नेक कार्य के लिए बहुत-बहुत साधुवाद किया साथ ही आयोजकों एवं रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। रक्तदान के संयोजक के रूप में विनीत मुनका, अभिषेक मुनका (सोनू), विनीत चौधरी, बदल गोयल, सौरव रामरायका एवं जॉनी अग्रवाल ने अपना विशेष योगदान दिया।
युवा मंच विगत कई वर्षों अग्रसेन जयंती के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन करती आ रही है। शिविर को सफल बनाने में मारवाड़ी अग्रवाल समाज हज़ारीबाग़ के पदाधिकारियों, वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल जैन, महासचिव विनीत छाबड़ा, कोषाध्यक्ष विनीत अग्रवाल मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर प्रणीत सहाय टेक्नीशियन मुकीम अख्तर पूनम कुजूर अजीत कुमार प्रशांत कुमार साजिद आदि का विशेष सहयोग मिला।