टाटीझरिया -- दुर्गा पूजा लेकर टाटीझरिया थाना परिसर में शांति समिति की बैठक बीडीओ रश्मि खुशबू मिंज की अध्यक्षता एवं संचालन थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी ने किया। बैठक में सीओ नीलू टुडू, प्रमुख संतोष मंडल,20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष शिबू प्रसाद सोनी उपस्थित थे।बैठक में थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी ने कहा की सरकार के निर्देशानुसार ही पूजा मनाए। बैठक में टाटीझरिया,झरपो और कोल्हू के पूजा समिति के अध्यक्ष ,सचिव ने मूर्ति विसर्जन का रूट चार्ट थाना को सोपा। बीडीओ रश्मि खुशबू मिंज ने कहा की मोबाइल से अफवाह वाला मैसेज पर ध्यान ना दें। एडमिन से अपील होगा की मोबाइल को पूजा तक सिर्फ एडमिन कर दे कोई गलत मैसेज ग्रुप में नही दौड़ाना है सत्यता जांच किए बिना किसी ग्रुप में फॉरवर्ड नहीं करना है। गलत मैसेज करने पर एडमिन पर कानूनी कारवाई किया जाएगा सीओ नीलू टुड्डू ने कहा की जितने भी साउंड मालिक है अपना अपना नाम और मोबाइल नंबर थाना में दे दे किसी प्रकार से कोई भी पूजा के दौरान हुडदूंगी हो तो तुरंत थाना को सूचना दे। बैठक में टाटीझरिया मुखिया सुरेश यादव ,उपेंद्र पांडेय ,रविंद्र यादव ,सुजीत रजक ,दशरथ नारायण सिंह ,योधी यादव महेश अग्रवाल सुरेंद्र राणा ,प्रकाश रवि ,होपन सिंह ,परमेश्वर यादव ,कुलेश्वर कुमार ,सौरभ सिंह ,अरविंद केसरी , छक्कन्न पांडेय ,भुनेश्वर महतो ,शिवनंदन सोनी ,भोला ठाकुर गंगा मिश्रा कौलेश्वर मिश्रा, पंकज मंडल ,कृष्ण साव सहित अन्य मौजूद था।
ब्रेकिंग न्यूज़