हजारीबाग 22 सितंबर दिन रविवार को वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन ने शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक में थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों एवं रक्त की कमी से पीड़ित व्यक्तियों के लिए लगाया रक्तदान शिविर । शिविर का उद्घाटन एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल जैन ने 94 वी बार रक्तदान कर के किया तत्पश्चात एसोसिएशन के प्रचार सचिव गौरव यादव कार्यकारिणी सदस्य राहुल शर्मा, मोहन कुमार पासवान, रौनक जैन ,सैयद मोहम्मद राजा, विकास कुमार जैन, अभिषेक शर्मा, विनय यादव, मुकेश कुमार यादव, अभिमन्यु कुमार, सिकंदर रजक, पंकज कुमार, मोहम्मद इरशाद, बिट्टू ठाकुर, देवेंद्र यादव, राहुल गुप्ता, अविनाश कुमार, इंद्रजीत कुमार दास, मुकेश कुमार यादव और शिवनारायण प्रसाद आदि अनेक रक्तदाताओं ने रक्तदान कर के मानवता का परिचय दिया। रक्तदान के पश्चात वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल जैन ने समस्त रक्त दाताओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनके इस नेक कार्य के लिए बहुत-बहुत साधुवाद किया साथ ही रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जैन ने कहा, हमें हर बार रक्तदान करने में आनंद की अनुभूति होती है, काफी हल्कापन महसूस होता है। प्रचार सचिव गौरव यादव ने कहा कि हमें अपने अध्यक्ष निर्मल जैन पर काफी गर्व है इन्होंने 94 वी बार रक्तदान कर के एक कीर्तिमान स्थापित किया ।वे स्वयं तो रक्तदान करते ही करते हैं, साथ-साथ अन्य लोगों को भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित करते हैं उन्होंने विगत 45 वर्षों में 2000 से अधिक रक्तदान शिविर एवं रक्त जागरूकता शिविर लगाकर लाखों जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध करा कर ,लोगों की जान बचाने में अपना योगदान दिया विशेष कर थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए अभिभावक बनकर उनको हर संभव मदद की, इसके लिए इन्हें समय-समय पर झारखंड के राज्यपाल, स्वास्थ्य मंत्रियों एवं अनेक सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया गया। एसोसिएशन के महासचिव विनीत छाबड़ा ने निर्मल जैन के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि जल्दी ही इनका रक्तदान का शतक पूरा हो ,ये स्वस्थ और मस्त रहे ,इनका मार्गदर्शन हमें मिलता रहे। हम सबकी यही अभिलाषा है शिविर को सफल बनाने में वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल जैन ,महासचिव विनीत छाबड़ा ,कोषाध्यक्ष विनीत अग्रवाल, सहकोषाध्यक्ष समी उर रहमान, प्रचार सचिव गौरव यादव ,कार्यकारिणी सदस्य रजत जैन ,राहुल शर्मा, मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर नीरज कुमार ,टेक्नीशियन मुरली प्रजापति ,आर खैरी, अमन पांडे, मधु कुमारी, शीला कुमारी, निहाल राज, सुशील सिंह आदि का विशेष सहयोग रहा ।
ब्रेकिंग न्यूज़