Type Here to Get Search Results !
ब्रेकिंग न्यूज़

Breaking Posts

केरेडारी प्रखंड के 9 महत्वपूर्ण पथ व 9 विद्यालयों की चारदीवारी व सुदृढ़ीकरण होगा- अंबा प्रसाद

बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद की अनुशंसा पर केरेडारी प्रखंड के 9 महत्वपूर्ण पथ व 9 विद्यालयों की चारदीवारी व सुदृढ़ीकरण कार्य की स्वीकृति विधायक अंबा प्रसाद के अनुसार पर डीएमएफटी मद से होना है।

इन योजनाओं का होगा क्रियान्वयन-


केरेडारी :---- केरेडारी प्रखंड क्षेत्र के मनातू पंचायत में पडरा गांव में विष्णुचुंवा पहाड़ी नदी पर पुल निर्माण लगभग 1 करोड़ की लागत से, पेटो पंचायत के चट्टी पेटो गांव में रंगलाल साहू के घर से धानेश्वर साहू के घर तक पीसीसी पथ निर्माण लगभग 37 लाख की लागत से, हेवई पंचायत के पहरा गांव में चांदनी चौक से बढ़ई टोला होते हुए राजपूत मोहल्ला होते हुए संसद भवन तक पथ निर्माण लगभग 1 करोड़ 10 लाख की लागत से, ग्राम पंचायत केरेडारी में बुधन भुईयां के घर से बासुदेव पांडे के घर तक पीसीसी पथ निर्माण लगभग 14 लाख की लागत से ,ग्राम पंचायत केरेडारी में उगन साव के घर से घोल्टावीर महावीर साव के घर तक पीसीसी पथ निर्माण लगभग 22 लाख की लागत से, पेटो पंचायत के ग्राम चट्टी पेटो में बर गाछ से पंचायत भवन तक पीसीसी पथ निर्माण लगभग 30 लाख की लागत से,पुरनी पेटो में तुलसी साव के घर से बहेराबाद तक पीसीसी पथ निर्माण लगभग 44 लाख की लागत से, कराली पंचायत में अर्जुन राम के घर से महरजारवा शमशान घाट तक पथ निर्माण लगभग 58 लाख की लागत से व गरीकला में उत्क्रमित मध्य विद्यालय वैध मोहल्ला से छठ घाट तक पीसीसी निर्माण लगभग 46 लाख की लागत से होना है। विधायक अंबा प्रसाद द्वारा विद्यालयों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए लगातार कार्य कराया जा रहा है इसी कड़ी में कई विद्यालयों के उन्नयन कार्य एवं चारदीवारी निर्माण के स्वीकृति मिली है। पताल के बड़की मेडी में स्थित विद्यालय की चार दिवारी, सलगा पंचायत के ग्राम कुठान में प्राथमिक विद्यालय के चार दिवारी एवं शौचालय निर्माण, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुठान में लाइब्रेरी एवं कंप्यूटर कक्ष निर्माण, कंडाबेर पंचायत के पतरा खुर्द में स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में किचन सेड, व चार दिवारी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कंडाबेर की चार दिवारी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय पत्तराकला की चार दिवारी, उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय बेलतू में विविध कार्य, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय फूसरी मनातू में पेयजल चारदीवारी एवं अन्य सुविधाएं, नव प्राथमिक विद्यालय नदीटोला बेंगबरी में पेयजल एवं अन्य विविध कार्य होंगे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.