======================
कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुईं परीक्षा
======================
परीक्षा पूर्व तैयारी को लेकर उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त प्रेसवार्ता आयोजित कर मीडिया के समक्ष विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की
======================
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा आयोजित जेएसएससी सीजीएल 2024 परीक्षा के सफ़ल व पारदर्शी संचालन के लिए जिला प्रशासन हर पहलुओं पर अपनी नजर बनाए रखी।
कदाचार मुक्त परीक्षा के संचालन के लिए उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने 22 सितंबर परीक्षा के दूसरे व अंतिम दिन बरही अनुमंडल के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने +2 उच्च विधालय बरही, मध्य विद्यालय बालक बरही एवं प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय बरही का औचक भ्रमण कर बारीकी से हर बिंदुओं एवं तैयारियों का अवलोकन किया। उन्होने उक्त परीक्षा केंद्रों के कंट्रोल रूम पहुंच कर जरूरी सभी व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
उपायुक्त ने निरीक्षण के क्रम में बताया कि सभी केंद्रो पर परीक्षाएं शांतिपूर्ण संचालित हुई है। जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन को अलर्ट मोड पर रहने को लेकर निर्देशित किए गए थे। सभी के सामूहिक प्रयासों से शांतिपूर्ण परीक्षा का समापन हुआ है।
*परीक्षा पूर्व तैयारियों को लेकर उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने प्रेसवार्ता में संयुक्त रुप से विस्तृत रिर्पोट प्रस्तुत की*
सीजीएल की परीक्षा के लिए हज़ारीबाग जिला में कुल 70 केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा दो पालियों में संपन्न हुई। हर केन्द्रों की निगरानी के लिए 29 गश्ती दल सह उड़न दस्ता दल को क्रियाशील किया गया था। उपायुक्त ने परीक्षा का संचालन बेहतर तरीके से करने तथा सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की कोई कमी ना हो, इसके लिए जिला प्रशासन के द्वारा प्रत्येक परीक्षा केंद्रों पर स्टैटिक मेजिस्ट्रेट के रूप में एक-एक पु.अ.नि./स.अ.नि. के स्तर के कुल 70 पुलिस पदाधिकारी एवं तीन-तीन पुलिस बल को प्रतिनियुक्त किए गए थे तथा कुल 140 लाठी बल/गृहरक्षक की तैनाती की गईं थी। वही गश्ती-सह-उड़न दस्ता दल में पु.अ.नि./स.अ.नि.स्तर के कुल 29 पुलिस पदाधिकारी एवं 87 पुलिस बल को प्रतिनियुक्त किया गया था।
परीक्षा के संचालन के दौरान असामाजिक तत्वों के द्वारा किसी भी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो इसके लिए परीक्षा केंद्र के 100 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू की गयी थी। जिला प्रशासन के द्वारा हजारीबाग जिला में परीक्षा के मद्देनजर शहर के अलावे बरही, पदमा एवं अन्य सभी होटल, रेस्टोरेंट, गेस्टहाउस, लॉज, हॉस्टल की गहनता से जांच की प्रक्रिया की गईं थी। जिला प्रशासन के द्वारा हर एक परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया था तथा कंट्रोल रूम के द्वारा मॉनिटरिंग भी की गईं थी।
हजारीबाग जिला में सभी 70 परीक्षा केंद्रों पर एचएचएमडी के द्वारा परीक्षार्थियों को चेकिंग कर परीक्षा केंद्र में प्रवेश कराई गई।
*प्रथम दिन (21/9/24) की उपस्थिति*
=====================
जेएसएससी सीजीएल प्रतियोगिता परीक्षा 2024 के प्रथम दिन का समापन स्वच्छ व शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। प्रथम दिन प्रतियोगिता परीक्षा कुल तीन पालियों में संपन्न हुईं, जिसमें 26148 आवंटित विद्यार्थियों की कुल संख्या के विरुद्ध प्रथम पाली में 10403, द्वितीय पाली में 10401 एवं तृतीय पाली में 10362 अभ्यर्थियों की उपस्थिति रही।
*दूसरे दिन (22/9/24) की उपस्थिति*
======================
दूसरे दिन प्रतियोगिता परीक्षा कुल तीन पालियों में संपन्न हुईं, जिसमें 26148 आवंटित विद्यार्थियों की कुल संख्या के विरुद्ध प्रथम पाली में 16408, द्वितीय पाली में 16407 एवं तृतीय पाली में 16386 अभ्यर्थियों की उपस्थिति रही।
प्रतियोगिता परीक्षा में कुल कमरों की संख्या 871 थी वहीं विक्षकों की संख्या 2151 थी।
*सभी परीक्षा केदो पर परीक्षा शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ वातावरण में संपन्न हुए: उपायुक्त*