हार से घबराएं नहीं और जीत से इतराएं नहीं : मनीष जायसवाल
सांसद मनीष जायसवाल का खेल जागरण में शानदार प्रयास: मनोज कुमार यादव
हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल द्वारा आयोजित सांसद खेल महोत्सव-2024 के तहत बरही विधानसभा क्षेत्र के पदमा प्रखंड में आयोजित नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला गुरुवार को पदमा प्रखंड के सूरजपुरा पंचायत स्थित परतन फुटबॉल मैदान में खेला गया। फाइनल मुकाबले में बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल और विशिष्ठ अतिथि बरही के पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं फुटबॉल में किक मारकर इस महामुकाबले का शुरुआत कराया। इस टूर्नामेंट का आगाज बीते 10 सितंबर को हुआ था जिसमें क्षेत्र की कुल 32 टीमों ने भाग लिया था। टूर्नामेंट का फाइनल महामुकाबला गरवा टीम बनाम रोमी टीम के बीच खेला गया। वेलवेट रंग की आकर्षक नमो जर्सी में रोमी टीम और सफ़ेद रंग की नमो जर्सी में गरवा टीम मैदान में उतरी तो इस महामुकाबले को देखने के लिए आसपास के क्षेत्र से फुटबॉल प्रेमी दर्शकों का सैलाब मैदान परिसर में उमड़ पड़ा। दोनों टीमों के संघर्षपूर्ण मुकाबले में शानदार खेल का प्रदर्शन कर दर्शकों का दिल जीत लिया। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला गरवा की टीम ने 2-1 गोल से जीतकर इस टूर्नामेंट का खिताब को अपने नाम कर लिया। टूर्नामेंट की विजेता गरवा टीम को सांसद मनीष जायसवाल की ओर से 25 हज़ार रुपए का चेक और आकर्षक नमो ट्रॉफी एवं उपवेजता रोमी टीम को 15 हज़ार रुपए का चेक और आकर्षक नमो ट्रॉफी भेंट किया गया ।
उक्त अवसर पर हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने कहा की जीत से इतराएं नहीं और हार से घबराएं नहीं। खेल से एकता, भाईचारगी और आपसी प्रेम जागृत होता है और सामाजिक, मानसिक रूप से जीवन के संतुलन को बरकरार रखता है। उन्होंने यह भी कहा की नमो फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजन का एकमात्र उद्देश्य ग्रामीण खेल प्रतिभा को एक बेहतर प्लेटफॉर्म प्रदान कर उन्हें निखारना है ताकि भविष्य में अपनी प्रतिभा का जलवा वे अपने जिला, राज्य और राष्ट्र के लिए बिखेर सके। बरही के पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव ने कहा की हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल के इस सोच को सलाम जिसमें उन्होंने संपूर्ण लोकसभा क्षेत्र में खेल जागरण का कार्य करते हुए युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य किया है ।
मौके पर विशेषरूप से भाजपा मंडल अध्यक्ष बाबूलाल मेहता, अजय मेहता, नारायण यादव, सुरेंद्र गुप्ता, जिला परिषद सदस्य बसंत नारायण मेहता, प्रमुख वीणा देवी, उपप्रमुख सत्येंद्र राणा, उपेंद्र पाठक, सुरजपुरा मुखिया सीताराम मेहता, सरैया मुखिया शांति देवी, दिनेश सिंह राठौड़, कुलदीप रविदास, अवध यादव, सुरेश पांडेय, अयोध्या मेहता, रामानन्द गिरी, कमांडो मेहता, रेखा जायसवाल, निशांत सिंह, परमानंद राणा, प्रशांत सिंह, मनोज गुप्ता, सुरेंद्र मेहता, पंकज मेहता, ऋषिकेश मेहता, राजेश मेहता, प्रकाश मेहता, महेंद्र मेहता, उदय मेहता, प्रमोद राणा, सुभाष मेहता, रस रवानी, पवन राणा, शिशुपाल राणा, गौतम राणा, राहुल पांडेय, नमो खेल श्रृंखला से जुड़े बंटी तिवारी, जयप्रकाश, विक्रमादित्य, शिवपाल यादव और सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।