Type Here to Get Search Results !
ब्रेकिंग न्यूज़

Breaking Posts

जिला स्वास्थ्य समिति की हुई बैठक, दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश



जिला स्वास्थ्य समिति की हुई बैठक, दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय के निर्देश पर सिविल सर्जन श्री सरयू प्रसाद ने सोमवार को समाहरणालय सभाकक्ष में जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक की। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा संचालित योजनाओं सहित नियमित स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा की गई। बैठक में सिविल सर्जन ने संबंधित पदाधिकारियों को समय पर गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच सुनिश्चित करने, उन्हें एंबुलेंस उपलब्ध कराने व संस्थागत प्रसव सहित अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध सुविधाओं को संचालित करने का निर्देश दिया। सिविल सर्जन ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे नियमित रूप से अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा से करें। उन्होंने कहा कि सभी स्वास्थ्य कर्मी, चिकित्सक, नर्स, एएनएम आदि कर्मियों के कार्यों का समय समय पर आकलन किया जाएगा। अगर वह अपने दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने का काम करते हैं तो उन्हें चिन्हित कर उनपर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में सिविल सर्जन सहित कई स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.